18 साल की लड़की नीलाम करना चाहती है अपनी वर्जिनिटी

0
2241
-- Advertisements --

जर्मनी की रहने वाली 18 साल की किम अपनी वर्जिनिटी नीलाम करना चाहती है। ताकि वो अपनी पढ़ाई का खर्च उठा सके। साथ ही वो एक फ्लैट और कार भी लेना चाहती है। इसके लिए उसने बकायदा एक एस्कॉर्ट एजेंसी से संपर्क साधा है। इस एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि लड़की की वर्जिनिटी साबित करने के लिए उनके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेट है और यदि खरीदार चाहे तो खुद भी लड़की का टेस्ट करा सकता है। वर्जिनिटी की नीलामी के लिए शुरुआती रकम करीब 73 लाख रुपए (86,640 पाउंड ) रखी गई है। नीलामी की रकम का 20 प्रतिशत एजेंसी को जाएगा। वैसे यह पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले रोमानिया की एक मॉडल ने अपनी वर्जिनिटी 2 मिलियन पाउंड (करीब 17 करोड़ रुपये) में नीलाम की थी। इसी मॉडल से प्रभावित होकर जर्मनी की यह लड़की भी अपनी वर्जिनिटी नीलाम करने को तैयार है।

किम नामक आधी जर्मन और आधी ऑस्ट्रियन इस किशोरी ने नीलामी के लिए बाकायदा एक एस्कॉर्ट एजेंसी से संपर्क साधा है। इस एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि लड़की की वर्जिनिटी साबित करने के लिए उनके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेट है और यदि खरीदार चाहे तो खुद भी लड़की का टेस्ट करा सकता है।

वर्जिनिटी की नीलामी के लिए शुरुआती रकम 86,640 पाउंड (करीब 73 लाख रुपये) रखी गई है। नीलामी की रकम का 20 प्रतिशत एजेंसी को जाएगा। जर्मन मीडिया के मुताबिक किम ने वेबसाइट पर लिखा है- हलो, मेरा नाम किम है और मैं अपनी वर्जिनिटी बेचना चाहती हूं।

किम कहती हैं, ‘मैं जर्मनी में कहीं या ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में पढ़ाई करना चाहती हूं। जो पैसे मिलेंगे उनसे मैं एक फ्लैट खरीद सकती हूं, ट्यूशन फीस भर सकती हूं और एक कार भी खरीद सकती हूं।’

-- Advertisements --