बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ‘टॉपर घोटाले’ पर बोलते हुए कहा कि घर के ही कुछ लोग प्रदेश की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट खराब रहने पर कहा कि नकल के खिलाफ उनके ऐक्शन के कारण ऐसा हुआ है।
नीतीश ने सोमवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि बिहार की छवि को बिहार के अंदर के ही लोग खराब कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन उसे इतना तूल नहीं दिया जाता।
नीतीश ने कहा कि तमिलनाडु़ में एक भर्ती परीक्षा में हरियाणा के लड़के टॉप कर गए थे। सीबीआई उसकी जांच कर रही है, लेकिन उस मामले को इतना चर्चा का विषय नहीं बनाया गया।
‘टॉपर’ घोटाले पर नीतीश ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले समाज में कई तरह के लोग हैं। कोई ऐसा दावा नहीं कर सकता है कि सिस्टम में कोई गड़बड़ नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।