ई-मेल भेजकर मुंबई चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक की अफवाह फैलाने वाले शख्स को हैदराबाद पुलिस टास्क फोर्स ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती जांच में सामने आया है की वमशी नामक शख्स ने उसे छोड़कर जा रही गर्लफ्रेंड को रोकने के लिए यह झूठा ईमेल भेजा था।
किसी महिला के नाम से भेजा था ई-मेल…
15 अप्रैल को मुंबई पुलिस को एक ईमेल भेजा गया था , जिसमें लिखा गया था कि उसने छह लोगों को मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट से रवाना होने वाली प्लेन को हाईजैक करने की योजना के बारे में बाते करते सुना है।
हैदराबाद की किसी महिला के नाम से भेजे इस ई-मेल के बाद मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई थी।
मेल की जांच में एक दिलचस्प कहानी सामने आई। असल में यह मेल हैदराबाद के 32 साल के बिजनेसमैन एम. वमशी कृष्ण ने भेजा था।
पुलिस ने बताया की , 15 अप्रैल को वमशी की गर्लफ्रेंड गोवा और मुंबई जाने वाली थी। उसे रोकने के लिए उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि वमशी चाहता था कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर ना जाए।
आरोपी पहले से शादीशुदा है
वमशी का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। वह पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है।
पुलिस के अनुसार , कुछ दिनों पहले फेसबुक के माध्यम से उक्त युवक और चेन्नई की रहने वाली एक महिला के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों मुंबई और गोवा छुट्टियों के लिए जाने वाले थे। महिला ने वमशी से कहा था वह 16 अप्रैल को चेन्नई से मुंबई जा रही है, उसका फ्लाइट का टिकट बुक करवा दे और एयरपोर्ट पर उससे मिलने आए। वमशी के पास प्लेन का टिकट बुक करवाने के पैसे नहीं थे। इसलिए उसने 15 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड के नाम से चेन्नई से मुंबई का एक नकली टिकट बनाकर उसे मेल कर दिया।
अब पुलिस ने वमशी को प्लेन हाइजैक की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।