बिना दहेज लिये करूंगा बेटों की शादी – लालू यादव

0
1679
-- Advertisements --

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने दोनों बेटों का विवाह बिना दहेज लिये करेंगे. लालू प्रसाद यादव ने इसकी घोषणा अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जो की बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी हैं उनके जन्मदिन पर की.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं पूरी तरह से दहेज प्रथा का विरोधी हूं और मैं अपने दोनों बेटों का विवाह भी बिना दहेज लिये करूंगा. लालू ने कहा कि हमें ऐसी लड़की चाहिये जो कि घर को संभाल सके. अगर परिवार आर्थिक रूप से कमजोर भी होगा तो हम उसकी मदद करेंगे.
जैसा की सोमबार यानी 17 अप्रैल को तेजप्रताप यादव अपना जन्मदिन मना रहे हैं और उनकी शादी की चर्चा भी काफी दिनों से चल रही है. कुछ दिंनो पहले योग गुरू बाबा रामदेव ने भी लालू से मुलाकात थी जिसके बाद मीडिया में उनके परिवार से लालू के परिवार मे वैवाहिक रिश्ता जोड़ने की खबर आयी थी.लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो पायी थी !

-- Advertisements --