बिहार में NDA सरकार बनने के बाद सोमवार को बड़ा प्रशासनिक उलटफेर किया गया है. जहाँ 6 जिलों के डीएम वहीं 11 जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं. कुल मिलाकर 28 IAS और 44 IPS अधिकारियों के तबादले किये गए हैं.
जिलाधिकारियों के तबादले की सूची…
- कुंदन कुमार बने बांका डीएम
- कौशल कुमार बने नवादा डीएम
- अवीनाश कुमार बने लखीसराय डीएम
- संजीव कुमार बने भोजपुर डीएम
- रमण कुमार बने मोतिहारी डीएम
- देओर निलेश रामचंद्र बने बेतिया डीएम
IAS अधिकारियों के तबादले की सूची…
रमण कुमार को मोतिहारी का जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया है, जबकि कुंदन कुमार बांका के डीएम का पदभार संभालेंगे. कौशल कुमार को नवादा, संजीव कुमार को भोजपुर, निलेश रामचंद्र को पश्चिमी चंपारण और अवीनाश कुमार को लखीसराय में डीएम डीएम पद की कमान दी गई है. दूसरी ओर, आईएएस चंचल कुमार का तबादला करते हुए भवन निर्माण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. ई बाला प्रसाद विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है.
- चंचल कुमार बनाए गए भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव
- आमिर सुबहानि को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अतिरिक्त
- ब्रेजेश मेहरोत्रा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार
- केके पाठक बनाए गए खान एवं भुतत्व विभाग के प्रधान सचिव
- अतीश चंद्रा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
- एच.आर.श्रीनिवास को राजस्व परिषद के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
- के.सेथिल कुमार बनाए गए श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव
- राजेश कुमार बनाए गए भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त
- राजेश कुमार को मुंगेर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया
- प्रतिमा एस के वर्मा बनाए गए जीएसटी के अपर आयुक्त
- लोकेश कु.सिंह बनाए गए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक
- अनुपम कुमार बनाए गए परिवहन आयुक्त
- वीरेन्द्र प्रसाद यादव को विशेष सचिव पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग
- मनीष कुमार बनाए गए अपर सचिव सूचना प्रावैद्यिकी
- राहुल रंजन महिवाल बनाए गए ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव
- सुनील कुमार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक बनाए गए
- मनोज कुमार बनाए गए शिक्षा विभाग के अपर सचिव
- साकेत कुमार को भवन निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार
- इनायत खान बनाए गए पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव
- मुकेश पांडेय बनाए गए बक्सर के डीएम
- राजेश मीना बनाए गए बिहार राज्य जल पर्षद के एमडी
- एसआई फैसल बनाए गए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव सह निदेशक
आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची…
भोजपुर, मोतीहारी, छपरा, समस्तीपुर, लखीसराय, बांका, बेगूसराय, बक्सर, सहरसा, अररिया, नालंदा और जहानाबाद के एसपी बदल दिए गए हैं. भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव को मुंगेर के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पटना के दो सिटी एसपी बदल दिए गए हैं. पटना पूर्वी की सिटी एसपी स्याली धूरत का तबादला और पटना के सिटी एसपी चंदन कुशवाहा का भी तबादला कर दिया गया है. डी अमरकेश को पटना मध्य के सिटी एसपी बनाए गए हैं जबकि विशाल शर्मा को पटना पूर्वी का सिटी एसपी बनाया गया है.
- सुनील कुमार – डीजी और पुलिस निर्माण विभाग का एमडी
- गुप्तेश्वर पांडेय – डीडी बिहार पुलिस अकादमी
- प्रीता वर्मा – डीजी वायरलेस का अतिरिक्त प्रभार
- अनिल किशोर यादव- आईडी ट्रेनिंग
- मंजू झा- आईजी कमजोर वर्ग और अपराध अनुसंधान
- विनोद कुमार चौधरी- उपमहा समादेष्टा होमगार्ड
- विकास वैभव- मुंगेर रेंज के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार
- अनिल कुमार सिंह- मुजफ्फरपुर रेंज के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार
- क्षत्रनील सिंह-बीएमपी-6 मुजफ्फरपुर तबादला, बीएमपी-15 बगहा का प्रभार
- जीतेंद्र राणा- समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव
- अनसुईया रण सिंह साहू- एसपी कमजोर वर्ग एवं महिला सेल
- सुधीर कुमार पोरिका- नालंदा एसपी
- चंदन कुशवाहा- बांका एसपी
- नवल किशोर सिंह- आईजी के सहायक बनाये गये
- उपेंद्र शर्मा- मोतिहारी एसपी
- अवकाश कुमार- भोजपुर एसपी
- दीपक रंजन- समस्तीपुर एसपी
- डी अमरेश – पटना सिटी एसपी
- आदित्य कुमार- बेगूसराय एसपी
- धुरत शायली- अररिया एसपी
- अरविंद ठाकुर- लखीसराय एसपी
- कुमार आशिष- BMP-12 सहरसा भेजे गये
- राकेश कुमार- बक्सर एसपी
- जे आर जला रेड्डी- गया सिटी एसपी
- मनीष बनाये गये जहानाबाद एसपी
- विशाल शर्मा- पटना पूर्वी एसपी
- उपेंद्रनाथ वर्मा- मुजफ्फरपुर सिटी एसपी
- अमजद अली – निगरानी एसपी
- फरोबुद्दीन बनाये गये बीएमपी -10 पटना के समादेष्टा
- विनोद कुमार- SDRF के समादेष्टा
- निलेश कुमार- एसपी विशेष कार्य बल
- मृत्युंजय कुमार चौधरी- बीएमपी -3 समादेष्टा बोधगया
- तौहिद परवेज बनाये गये Iआईजी के सहायक
- अभय कुमार लाल- प्रिंसिपल CTS नाथनगर
- राशिद जमां- आर्थिक अपराध इकाई के एसपी
- अनिल कुमार- एसपी निगरानी पटना
- अरविंद कुमार गुप्ता- EOU एसपी पटना
- एस के विश्वास- एसपी निगरानी पटना
11 डीएसपी का तबादला…
- रमेश दुबे बने विशेष शाखा के डीएसपी
- विक्रमादित्य बने बीएमपी – 4 के डीएसपी
- नवीन मिश्रा बने सीवान के डीएसपी
- कल्पनाथ सिंह बनाये गये सीवान के डीएसपी (प्रारक्ष)
- कृष्ण कुमार राय बने डीएसपी विशेष सेल
- रामानुज राय डीआईजी कार्यालय में तैनात
- रवींद्र प्रसाद सिंह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी
- अरविंद कुमार सिंह बने डीएसपी बेतिया
- वीरेंद्र कुमार बनाये गये मुंगेर के डीएसपी
- अनिल कुमार मलोहत्रा सहरसा के डीएसपी
- संजीव कुमार मुंगेर मुख्यालय के डीएसपी