-- Advertisements --
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। ये सभी बिहार के एक ही परिवार के थे। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई। इसमें चार लोग जिंदा जल गए, जबकि दो लोगों की मौत कार से नीचे गिरने की वजह से हुई।
– पुलिस के मुताबिक, कार दिल्ली की तरफ जा रही थी। ड्राइवर ने स्टियरिंग पर से कंट्रोल खो दिया, जिससे यह रोड डिवाइडर से टकराई और पलट गई।
– बताया जा रहा है कि यह परिवार बिहार के सीवान जिले का रहने वाला था और छठ पूजा के बाद दिल्ली लौट रहा था।
– मारे गए लोगों में से विनय सिंह, अभय सिंह और सोमनाथ की पहचान की गई है। मृतकों में ढाई साल, 15 साल के दो बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं।
– बताया जा रहा है कि यह परिवार बिहार के सीवान जिले का रहने वाला था और छठ पूजा के बाद दिल्ली लौट रहा था।
– मारे गए लोगों में से विनय सिंह, अभय सिंह और सोमनाथ की पहचान की गई है। मृतकों में ढाई साल, 15 साल के दो बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं।

दिल्ली रहता था परिवार …
– पुलिस के मुताबिक, अभय दिल्ली में किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं। वे दीपावली अौर छठ पूजा करके शनिवार शाम दिल्ली के लिए कर से निकले।
– तड़के ढाई बजे के आसपास जब उनकी कार कन्नौज के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से गुजर रही थी। तभी कार चला रहे अभय के भाई की नींद लग गई और हादसा हो गया।
– कन्नौज पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी उनके पास से मिले नम्बरों पर कॉल कर जानकारी दी।
-- Advertisements --