नये पारा विधिक स्वयंसेवको को दिया गया प्रशिक्षण

0
1294
-- Advertisements --

जहानाबाद (10/10 नवनियुक्त 60 पारा विधिक स्वयंसेवको को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा सदन के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला जज चन्द्रप्रकाश सिंह ने किया।


इस बात की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सव जज नमिता सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ दिन के 11 बजे से हुआ और यह कार्यक्रम पाँच बजे संध्या तक चला।


जिसमें आज तीस नव नियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवको को सब जज नमिता सिंह, पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, मनोरमा सिंह एवं रविरंजन कुमार ने प्रशिक्षित किया एवं उन्हें बताया गया कि उनके गॉव में अगल बगल पड़ोश में घटने बाली घटनाओं की सूचना जिला विधिक सेवा प्रधिकार, सम्बन्धित थाना एवं अस्पताल को उपलब्ध करायें। प्रशिक्षण शिविर के अन्त में जिला जज चन्द्रप्रकाश सिंह ने सम्बोधित किया और सभी स्वयंसेवको को परिचय पत्र एवं रजिस्टर दिये तथा उन्हें उनके कार्यो एवं कर्त्तव्यों से अवगत कराये।
सचिव ने बताया की कल दूसरे दिन भी शेष बचे तीस नव नियुक्त पारा लिगल स्वयंसेवको को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

-- Advertisements --