अब एक फ़ोन कॉल, आपके घर पहुँचेगा कॉन्डोम

0
1526
-- Advertisements --

भारत में अभी भी सार्वजनिक तौर पर कॉन्डम या सेक्स के बारे में बात करना गलत माना जाता है। इसी वजह से लोग मेडिकल स्टोर से कॉन्डम खरीदने में काफी झिझकते हैं या फिर स्टोर पर भीड़ के खाली होने का इंतजार करते हैं। इस मानसिकता को बदलने के लिए एड्स की रोकथाम के लिए जो संस्था काम करती है उसने काफी बड़ा कदम उठाते हुए फ्री में कॉन्डम की डिलिवरी करने की योजना का शुभारंभ किया है।

ग्लोबल चैरिटी एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन (AHF) ने HIV/AIDS पर अंकुश लगाने के लिए भारत में अपनी तरह का पहला फ्री कॉन्डम स्टोर लॉन्च किया है। इसके माध्यम से एक फोन कॉल या मेल लिखने पर आपके दरवाजे कॉन्डम के पैकेट की डिलिवरी हो जाएगी। यूनाइटेड नेशन के अनुसार भारत में लगभग 21 लाख लोग HIV/AIDS से संक्रमित हैं। मतलब इस संक्रमण के मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान आता है।

AHF का कहना है हमने जो पहल किया है वो दुनिया में अपनी तरह की पहली पहल है। न सिर्फ कॉन्डम फ्री में मिलेगा बल्कि उसे आपके दरवाजे तक भी बिलकुल मुफ्त पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि एक बार ऑर्डर करने के बाद इसमें 5 से 7 दिन लग सकते हैं। एक डिब्बे में 144 पीस कॉन्डम होंगे। ‘लव कॉन्डम्स’ नाम के ये कॉन्डम हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाए गए हैं। NGO, निजी संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य संगठन भी अगर चाहें तो इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं।

-- Advertisements --