CBI ने अपने पूर्व प्रमुख रंजीत सिन्हा के खिलाफ FIR दर्ज़ कराया

0
1241
-- Advertisements --

CBI ने मंगलवार को अपने ही पूर्व निदेशक एवं प्रमुख रंजीत सिन्हा के खिलाफ FIR दर्ज़ कराया है. रंजीत सिन्हा पर कोयला घोटाले की जांच में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. इससे पहले देश की सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई को एसआईटी गठित कर प्रथम दृष्टि में सिन्हा के खिलाफ आरोपों की जांच के निर्देश दिए थे.

सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा नियुक्त पैनल कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सिन्हा की भूमिका की जांच कर रही थी. जांच में पाया गया था कि आरोपियों से उनकी मुलाकात बिल्कुल सही नहीं थी. साल 2015 के ७ दिसम्बर को सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई के पूर्व निदेशक के आधिकारिक आवास के विजिटर्स डायरी को शर्मा पैनल को सौंपने के लिए कहा था.
सर्वोच्च न्यायालय के पैनल ने इस बात का खुलासा किया कि सिन्हा ने कई हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के साथ मुलाकात की थी जो इस घोटाले में आरोपी हैं जिससे प्रथम दृष्टया लगता है कि जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गई थी.

-- Advertisements --