शनिवार सुबह मेरठ-लखनऊ राज्यराणी (22454) एक्सप्रेस के आठ कोच पटरी से उतर गए।यह घटना रामपुर और मुंदापंद के बीच कोशी नदी पर एक पुल के पास हुई – प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है। हादसे के बाद से यात्रियों में दहशत है, जिसके बाद लोग ट्रेन से बाहर आकर खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि लोगों को उनके स्टेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार अौर मामूली घायलों के लिए 25 हजार रुपये की मदद की घोषणा की है। वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, साथ ही दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
ट्रेन मेरठ से सुबह 4.55 पर रवाना हुई। ट्रेन को हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंचना था। रामपुर से करीब चार किमी पहले अचानक ट्रेन में झटके लगे और डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। यात्रियों का कहना है कि सब कुछ अचानक हुआ। जब तक कोई कुछ समझता, ट्रेन के डिब्बे पलट चुके थे। घायलों की मदद के लिए आसपास के लोग पहुंचे हैं और उन्हें कोच से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।
रेलवे द्वारा हेल्पलाइन भी जारी किए गए हैं.
हेल्पलाइन नंबर- 22454
बरेली- 0581-2558161, 0581-2558162
हापुड़ – 0122-2305326