#IPL10: गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया

0
1350
-- Advertisements --

आईपीएल 10 के 23 वें मैच में गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4  विकेट से हरा दिया ,188  रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की टीम ने 6 विकेट खोकर 19 वे ओवर में ही  हासिल कर लिया

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉबिन उथप्पा (72) की  8 चौके और दो छक्के की मदद से जोरदार पचासा और सुनील नरेन की 17 बॉल में खेली गई तूफानी  42 रन की पारी के  बदौलत केकेआर ने गुजरात को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य  दिया था . कप्तान गौतम गंंभीर ने  दो चौके और एक छक्का की मदद से 33 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि मनीष पांडे ने 24 रन बनाए थे

गुजरात के विकेट्स

गुजरात की टीम को पहला झटका 3.3 ओवर में नाथन कोल्टर नील ने दिया. जब उनकी बॉल पर एरोन फिंच (31) मनीष पांडेय को कैच दे बैठे.

दूसरा झटका क्रिस वोक्स ने 6.2 ओवर में दिया. जब उनकी बॉल पर मैक्कुलम (33) मनीष पांडेय को कैच देकर आउट हो गए. इस वक्त स्कोर 73/2 रन था.

अगले ही ओवर में गुजरात का तीसरा विकेट भी गिर गया. जब 7.2 ओवर में नाथन कुल्टर नाइल ने दिनेश कार्तिक (3) को गौतम गंभीर के हाथों कैच करा दिया.

चौथा विकेट 11.4 ओवर में इशान किशन (4) के रूप में गिरा। वे कुलदीप यादव की बॉल पर उमेश यादव के हाथों कैच हो गए।
नए बैट्समैन के रूप में आए ड्वेन स्मिथ (5) अगले ही ओवर में चलते बने। 12.4 ओवर में उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त स्कोर 122/5 रन था।
रैना ने लगाई फिफ्टी
इस मैच में गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 46 बॉल पर 84 रन बनाकर आउट हुए।
अपनी इनिंग में रैना ने 9 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। अपने 50 रन उन्होंने 32 बॉल पर पूरे किए थे।

टीमें इस प्रकार रही  :

गुजरात लॉयंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कुम, जेम्स फॉक्नर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इशान किशन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन स्मिथ, बासिल थंपी, एरॉन फिंच, धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार.

कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युसुफ पठान, क्रिस वोक्स, सूर्यकुमार यादव, नाथन कल्टर नाइल, शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव और उमेश यादव.

-- Advertisements --