गृह मंत्रालय ने ‘AAP ‘ से विदेशी चंदे की जानकारी माँगी

0
823
-- Advertisements --

होम मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडिया ने अरविन्द केजरीवाल के AAP से विदेशों से मिलने वाले फंडिंग का डिटेल देने को कहा है. इसके लिए होम मिनिस्ट्री की तरफ से आप को एक नोटिस जारी किया गया है.

विदेशी सहायता नियमन कानून 2010 (एफसीआरए) के तहत भेजे गए इस नोटिस में पार्टी से विभिन्न देशों से मिलने वाले चंदे की जानकारी मांगी गई है. सूत्रों के अनुसार नोटिस का जवाब देने के लिए मंत्रालय ने पार्टी को 16 मई तक का वक्त दिया है.

आम आदमी पार्टी के एक नेता ने नोटिस मिलने की पुष्टि भी की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने पार्टी को मिले चंदे की पूरी जानकारी पेश की थी. उन्होंने बताया कि नोटिस में विदेशी दानदाताओं और अंशधारकों की सूची के साथ उनकी तरफ से दी गई राशि का ब्यौरा मांगा गया है.

आप का कहना है कि एफसीआरए के तहत आमतौर पर दानदाताओं के नाम और पैन नंबर की जानकारी मांगी जाती है. इसके अलावा पार्टी का कहना है कि राजनीतिक दलों को दान देने वालों की सूची देना व्यावहारिक नहीं है, उन्होंने इसे आप के प्रति केंद्र सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया बताया है.

आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि फरवरी 2015 में गृह मंत्रालय ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि आप की फंडिंग में कोई गड़बड़ी नहीं है। तब गृह मंत्रालय के वकील ने कोर्ट में कहा था कि एफसीआरए के उल्लंघन के आरोपों पर आप के खिलाफ कुछ नहीं मिला है। साथ ही यह कहा था कि आप ने विदेश फंडिंग के मामले में किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।

चड्ढा ने कहा कि गृह मंत्रालय ने यह भी कोर्ट को बताया था कि आप ने सिर्फ भारतीय नागरिक से ही चंदा लिया है। उस वक्त कोर्ट में आप को क्लीन चिट देने वाला गृह मंत्रालय अब कह रहा है कि हम फिर से जांच करना चाहते हैं। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए बेहद दुखद है कि केंद्र सरकार ने आप को टारगेट करने के लिए अपनी सभी शाखाओं का इस्तेमाल कर लिया है। राघव ने कहा कि एक दिन पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिस में सीबीआई रेड डालती है और दूसरे दिन गृह मंत्रालय का नोटिस आ जाता है। साफ है कि यह राजनैतिक विद्वेष की भावना से किया जा रहा है। आप प्रवक्ता ने कहा कि ये सिर्फ आप से डरते हैं।

-- Advertisements --