नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें अक्षय कुमार फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट ऐक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मशहूर निर्देशक के. विश्वनाथ को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया।राष्ट्रपति प्रणव मुख्रजी ने डायरेक्टर श्री के. विश्वनाथ को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा, पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ पहुंची थीं, अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को बेस्ट फिल्म के नैशनल अवॉर्ड का सम्मान मिला, अभिनेत्री सोनम कपूर ने फिल्म नीरजा में अपने रोल के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड प्राप्त किया !
डायरेक्टर श्री के. विश्वनाथ को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा
माता-पिता के साथ अवार्ड लेने पहुँची थी सोनम…
-सोनम कपूर को उनकी फिल्म नीरजा के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्पेशल मेंशन पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें ईश्यू बेस्ड फिल्मों पर काम करने के लिए बढ़ावा दे रहा है।
-सोनम ने कहा, “गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ , ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं कुछ सालों से ईश्यू बेस्ड फिल्मों पर काम कर रही हूं, लेकिन जाहिर है कि नेशनल अवार्ड से हौसला बढ़ा है।
-सोनम अपने पिता और एक्टर अनिल कपूर और मां सुनीता के साथ अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं ।
-उन्होंने कहा, “मेरे पेरेंट्स साथ आ रहे हैं। मुझे लगता है कि वे ज्यादा उत्साहित हैं और मैं निर्देशक राम माधवानी के लिए अधिक उत्साहित हूं, क्योंकि राम चाहते हैं कि मुझे यह पुरस्कार मिले और माता-पिता को मुझ पर गर्व हो।”
नेशनल अवॉर्ड में किसको क्या मिला?
– बेस्ट एक्ट्रेस: सुरभि लक्ष्मी। उन्हें मलयालम फिल्म मिन्नामीनुनगु के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।
– बेस्ट फीचर फिल्म: मराठी फिल्म कासव
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जायरा वसीम (दंगल)
– बेस्ट स्पेशल इफेक्ट: शिवाय
– सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म: पिंक
– बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म: नागेश कुकुनूर की धनक को।
– बेस्ट बंगाली फिल्म: बिसर्जन
– बेस्ट मराठी फिल्म: दशक्रिया
– बेस्ट कन्नड़ फिल्म: रिजर्वेशन
– बेस्ट डायरेक्टर: वेंटिलेटर फिल्म के लिए राजेश मापुस्कर
– बेस्ट तमिल फिल्म: जोकर
– बेस्ट गुजराती फिल्म: रॉन्ग साइड राजू
– स्पेशल मेंशन: मुक्ति भवन के लिए आदिल हसन
– ज्यूरी अवॉर्ड: मोहनलाल
– बेस्ट एन्वायरन्मेंटल फिल्म: द टाइगर हू क्रॉस्ड द लाइन
– बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: इमाम चक्रवर्ती
– स्पेशल अवॉर्ड: द आई ऑफ द डार्कनेस
देखें अवार्ड की पूरी वीडियो , सौजन्य : DD न्यूज़