लखनऊ में पेट्रोल पम्प पर गोरखधन्धे का पर्दाफाश

0
1161
-- Advertisements --

लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों में चिप और रिमोट कंट्रोल के जरिए ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था । STF ने गुरुवार को जिला प्रशासन, आपूर्ति विभाग, तेल कंपनियों के अधिकारियों और बांट माप-तौल विभाग की टीमों के साथ इन पेट्रोल पंपों पर छापा मारा जिससे पेट्रोल में ग्राहकों को चुना लगाने का कजल का पर्दाफाश हुआ । सभी पेट्रोल पंपों की मशीनों में तेल चुराने के लिए लगाई गई चिप और इनके रिमोट जांच करने वाली टीम ने बरामद किये हैं।

एसएसपी STF अमित पाठक ने बताया कि पेट्रोल चोरी करने का खेल करने वाला एक बड़ा गिरोह यूपी के साथ दूसरे राज्यों में चिप और रिमोट लगाने का काम कर रहा था । एसटीएफ को इसकी सूचना मिली थी। एसटीएफ ने गुरुवार को गैंग से जुड़े राजेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमे उसने लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों में चिप और रिमोट लगाने की बात कबूली। इसके बाद एसएसपी अमित पाठक ने पांच विभागों के साथ मिलकर सात टीमें बनाईं और छापेमारी शुरू की।

किस तरह से करते थे खेल…
ग्राहकों को चुना लगाने वाले खेल में अमूमन दो से तीन लोग शामिल रहते थे। इसमें एक पेट्रोल डालता था और दूसरा कैश का बैग लेकर खड़ा रहता था। बैग लेकर खड़े रहना वाला पैसों के साथ ही रिमोट रखता था। मौका मिलते ही वह रिमोट दबाकर इस खेल को अंजाम देता था। कुछ जगह पर इन दोनों के अलावा तीसरा कर्मचारी जेब में रिमोट लेकर खड़ा रहता था। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि ये लोग ग्रीन सर्किट में चिप लगाकर खेल करते थे। कुछ जगह एमसीबी और कुछ जगह पैनल में सर्किट लगाया गया था।

-- Advertisements --