हैदराबाद: आईपीएल नौवें सीजन की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से था .पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था . जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब सभी विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी. मनन वोहरा ने 95 रन की पारी खेली, लेकिन भुवनेश्वर के 5 विकेट पंजाब पर भारी पड़ गए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
वॉर्नर की धमाकेदार बल्लेबाजी
– हैदराबाद को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। धवन मोहित शर्मा की बाउंसर को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर रिद्धिमन साहा को कैच थमा बैठे। फिर दूसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया,10वें ओवर में अक्षर की पहली बॉल पर हेनरिक्स ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की तभी विकेटकीपर साहा ने जल्दी से उन्हें स्टम्प कर दिया । हेनरिक्स के बाद तीसरे विकेट के लिए बैटिंग करने आए युवराज सिंह पहली ही बॉल पर अक्षर पटेल का शिकार बन गए ।
– वहीं 16वें ओवर में नमन ओझा को केसी करियप्पा, 19वें ओवर में दीपक हुड्डा को मोहित शर्मा और आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी को संदीप शर्मा ने आउट किया।
टीमें इस प्रकार हैं:-
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, इयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी नटराजन, मैट हेनरी, वरूण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिद्धिमान साहा, निखिल नाईक, इशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान) , शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कटिंग, नमन ओझा, बिपुल शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जोर्डन, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, बी सरन, प्रवीण ताम्बे