बिहार बोर्ड के 50 कॉलेजों का मान्यता रद्द

0
1095
-- Advertisements --

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए राज्य के 50 कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दिया है. जिन कॉलेजों की मान्यता को रद्द किया गया है वो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के लागू 2011 की नियमावली की शर्तों को पूरा नहीं कर रहे थे.
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार के 53 कॉलेजों पर हमने ये कार्रवाई की है. आनंद किशोर ने बताया कि जो महाविद्यालय मापदंड को पूरा नहीं कर पा रहे थे उन 50 कॉलेजों की मान्यता को जहां रद्द कर दिया गया है वहीं एक संस्थान की संबद्धता को निरस्त और दो संस्थानों की मान्यता को ससपेंड किया गया है.
उन्होंने कहा कि कुल 212 ऐसे कॉलेज जिनकी मान्यता विगत दो वर्ष पहले दी गई थी उन सभी कॉलेजों की जांच लगभग पूरी कर ली गई है और अब तक 202 कॉलेज और विद्यालयों की मान्यता रद्द की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 12 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की भी जांच करवायी जायेगी.
जैसा की आपलोगों को भी पता है 2016 में बिहार में हुए इंटर टॉपर्स स्कैम के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कई कॉलेजों की जांच शुरू की थी.

-- Advertisements --